Monday, April 27, 2015

माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास प्ले स्मार्टफोन, बैटरी है जोरदार

अगर आप कई दिनों से एक नए स्मार्टफोन के लांच होने का वेट कर रहे हैं जो प्राइस में भी ठीक हो और लंबा टॉकटाइम देता हो तो आप माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफोन कैनवास प्ले को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
क्या है खासियत
अगर इस नए स्मार्टफोन के टॉप फीचर्स को ओर देखा जाए तो आपको लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के रूप में दो खास फीचर्स मिलेंगें. लंबे टॉकटाइम के लिए कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन में 2820mAh की बैटरी लगाई है जो एक लंबा स्टेंडबाई टाइम और टॉकटाइम देने में सक्षम है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप से लैस है.

बढी है मेमोरी क्षमता
8 GB की स्टोरेज क्षमता आपको ज्यादा फीचर प्रयोग की आजादी देगी साथ ही १ GB की रैम से फोन की हैंग होने की संभावना भी कम हो जायेगी. कैमरे की क्वाल्टी विशेष रूप से फोटो खीचनें व वीडियो बनाने के लिये है. इसका फ्रंट कैमरा ०.३ मेगापिक्सल का है जो आपको सेल्फी खीचनें की पुरी आजादी देगा साथ ही ५.० मेगापिक्सल का बैक कैमरा फोटो खीचने में एक नया फीलगुड पहुचायेगा.

मूल्य
इसका मूल्य मा= 7490 रूपये है जो कि आपकी जेब को बिना ज्यादा ठण्डा किये आपके बजट में आसानी से आ सकता है.

Tags: , , , ,

0 Responses to “ माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास प्ले स्मार्टफोन, बैटरी है जोरदार”

Post a Comment

Subscribe

Subscribe to our e-mail newsletter to receive updates.

© 2013 News by Lane. All rights reserved.
Designed by SpicyTricks