Monday, April 27, 2015
माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास प्ले स्मार्टफोन, बैटरी है जोरदार
Monday, April 27, 2015 by Unknown
अगर आप कई दिनों से एक नए
स्मार्टफोन के लांच होने का वेट कर रहे हैं जो प्राइस में भी ठीक हो और लंबा टॉकटाइम
देता हो तो आप माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफोन कैनवास प्ले को खरीदने पर विचार कर सकते
हैं.
क्या है खासियत
अगर इस नए स्मार्टफोन के टॉप
फीचर्स को ओर देखा जाए तो आपको लंबी बैटरी लाइफ और बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के रूप में
दो खास फीचर्स मिलेंगें. लंबे टॉकटाइम के लिए कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन में 2820mAh की बैटरी लगाई है जो एक लंबा स्टेंडबाई टाइम और टॉकटाइम
देने में सक्षम है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप से
लैस है.
बढी है मेमोरी क्षमता
8 GB की स्टोरेज क्षमता आपको ज्यादा फीचर प्रयोग की आजादी देगी साथ ही १ GB की रैम से फोन की
हैंग होने की संभावना भी कम हो जायेगी. कैमरे की क्वाल्टी विशेष रूप से फोटो खीचनें
व वीडियो बनाने के लिये है. इसका फ्रंट कैमरा ०.३ मेगापिक्सल का है जो आपको सेल्फी
खीचनें की पुरी आजादी देगा साथ ही ५.० मेगापिक्सल का बैक कैमरा फोटो खीचने में एक नया
फीलगुड पहुचायेगा.
मूल्य
इसका मूल्य मा= 7490 रूपये है जो कि आपकी जेब को बिना ज्यादा ठण्डा किये आपके बजट में आसानी से आ सकता है.
इसका मूल्य मा= 7490 रूपये है जो कि आपकी जेब को बिना ज्यादा ठण्डा किये आपके बजट में आसानी से आ सकता है.

This post was written by: Author Name
Author description goes here. Author description goes here. Follow him on Twitter
Get Updates
Subscribe to our e-mail newsletter to receive updates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Responses to “ माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास प्ले स्मार्टफोन, बैटरी है जोरदार”
Post a Comment